शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई के प्रधान अधिवक्ता बलराज सिंह,पूर्व प्रधान पूजा ठाकुर,पूर्व उप-प्रधान रूप राम ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तम सिंह कश्यप,राम प्रताप,देवी चन्द व अन्य कार्यकर्ताओं ने पंचायत के गुडशाली,बड़ेहरी और दवाठ गांवों में घर-घर जा कर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए वोट मांगे।
पंचायत प्रधान अधिवक्ता बलराज सिंह ने गत दस वर्षों में पंचायत क्षेत्र में हुई विकासात्मिक गतिविधियों, जिनमे मुख्य तौर पर 105 करोड़ रुपए की दाडगी-घंडल-घरोग पेय जल योजना,जिससे 45 पंचायतें लाभान्वित हुई है और 4 करोड़ की अनुमानित राशि से निर्माणाधीन टूटू सब्जी मंडी का हवाला देते हुए लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आभार स्वरूप वोट देने की अपील की।
रविवार और सोमवार को पंचायत के अन्य गांवों में प्रचार कार्य आरंभ रहेगा,बलराज सिंह ने दावा किया की पंचायत के बूथ से चुनाव के नतीजे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में संतोषजनक रहेंगे।
