कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कुफरी क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान भाजपा नेत्री,पूर्व प्रत्याशी विजय ज्योति सेन,पूर्व मंत्री रूप दस कश्यप और रूपा शर्मा उनके साथ थे।भारद्वाज ने कहा की कसुम्पटी क्षेत्र शिमला के नज़दीक होते हुए भी विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ है।
भारद्वाज ने कहा कि शिमला से विधायक रहते उन्होंने ईमानदारी से काम किया है।कसुम्पटी की जनता इस बात को समझ रही है।उन्होंने कहा कि जनता गलत चुनाव कर विकास की दौर में और पांच साल नहीं पिछड़ना चाहती।उन्होंने कहा कि भाजपा इस क्षेत्र में 2003 के बाद नहीं जीती है लेकिन इस बार सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर जीत के लिए काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि इतने दिन इस क्षेत्र की पंचायतों का दौरा करने के बाद एक बात कह सकते हैं की स्थानीय जनता विकास चाहती है और इस बार एक एक वोट किसी भावनात्मक मुद्दे पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर पड़ेगा।भारद्वाज ने कहा की इस विधानसभा क्षेत्र का शहरी हिस्सा शिमला नगर निगम में आता है और शहरी विकास मंत्री रहते हुए यहाँ बहुत से काम हुए हैं।उन्होंने कहा की ढली सुरंग,विकासनगर लिफ्ट,पैदल रास्ते,पार्किंग,पार्क ऐसे बहुत से काम इन क्षेत्रों में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।केंद्र में भाजपा प्रदेश में भाजपा यही कॉम्बिनेशन विकास की चाबी है और जनता इस बात को भली प्रकार से समझती है।
