
हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार के बीच भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आज एक चार्जशीट सार्वजनिक करेगी।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश मीडिया विभाग की चेयरमैन अलका लांबा संबंधित आरोप पत्र को जारी करेंगे।सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में मुख्यमंत्री के साथ ही 10 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कई आरोप दागे गए हैं। इसके साथ ही बोर्डों-निगमों के चेयरमैन,वाइस चेयरमैन और कुछ अफसरों पर भी गंभीर आरोप लगाए जाने की सूचना है।दावा किया जा रहा है कि चार्जशीट में तथ्यों के आधार पर भी मामलों को शामिल किया गया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट सार्वजनिक कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने पांच साल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है,जिसका खुलासा आरोप पत्र के माध्यम से तथ्यों के साथ किया जाएगा।
