हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया है।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक कंगाली पर खड़ा किया है और पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार की योजनाओं के उद्घाटन किए हैं।प्रतिभा सिंह रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गया है तथा प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर चला गया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से किए गए वायदों को पूरा करेगी और सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को ओल्ड पैंशन को तुरंत बहाल किया जाएगा।इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
प्रतिभा ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है,उसको पूरा करती है।महंगाई से राहत देने के लिए महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता व घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी।उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 680 करोड़ रुपए एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *