बंजार विधानसभा क्षेत्र से बेटे हितेश्वर सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के कारण कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का टिकट कट गया है।उनके स्थान पर अब भाजपा टिकट पर नरोत्तम ठाकुर चुनाव लड़ेंगे।

यह दूसरा मौका है जब भाजपा ने टिकट को बदला है।इससे पहले भाजपा ने चम्बा से इंदिरा कपूर के स्थान पर नीलम नैय्यर को अपना प्रत्याशी बनाया था।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कुल्लू दौरे के दौरान यह स्पष्ट किया था कि यदि हितेश्वर चौहान बंजार से चुनाव मैदान में डटे रहते हैं तो उस स्थिति में महेश्वर सिंह का टिकट कट जाएगा।हुआ भी ऐसे ही तथा नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा ने कुल्लू से महेश्वर सिंह के स्थान पर नरोत्तम ठाकुर को अपना प्रत्याशी बना दिया।
