प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर व कुल्लू दौरे में जुमले सुनाकर केवल जनता को गुमराह ही किया है। सत्ता में पैसे के बल पर जिस प्रकार से भाजपा अपने अस्तित्व को बचाने का प्रयास हिमाचल प्रदेश में कर रही है,उसमें उसे कामयाबी नहीं मिलेगी।भाजपा का नेतृत्व भी इस बात को समझ गया है कि हिमाचल प्रदेश में उसकी हार तय है और अब केंद्रीय नेता भी प्रदेश में भाजपा की हार को टाल नहीं सकते। यह आरोप यहां जारी बयान में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने लगाए हैं।उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि एम्स हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के योगदान को भी याद करते हैं।शिलान्यास की पट्टिका देख लेनी चाहिए थी,जिनमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम अंकित है।अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवभूमि में हिमाचल प्रदेश की जनता के समक्ष महंगाई, बेरोजगारी व कर्ज पर बोलने से किनारा कर गए।प्रदेश के कर्मचारियों व ओपीएस के मसले पर नहीं बोल पाए।
