शिमला जिले के अंतर्गत कुमारसैन के सोनाधार के पास बीते शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार ठियोग से करेवठ जा रही थी। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों पता नहीं चला पाया है। हादसे में मारे गए चार लोगों व घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
