
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कैबिनेट बुरी तरह हारेगी और भाजपा सरकार की सत्ता से विदाई होगी।यह बात नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी नीति व नीतियों पर भरोसा नहीं है,इसलिए बाहर से वोट मांगने के लिए नेता बुलाए जा रहे हैं।अभद्र व निम्न स्तर की राजनीति करने का कार्य भाजपा नेता कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कर्ज,महंगाई,बेरोजगारी,केन्द्रीय योजनाओं व हवाई पट्टी पर जवाब देने से जयराम क्यों डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूत सरकार दिसम्बर माह में सत्ता में आएगी और हिमाचल प्रदेश में विकास बढ़ाने का कार्य करेगी इसके बाद ढलियारा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या योगी रैलियां कर लें प्रदेश की भाजपा सरकार को नहीं बचा सकते।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 20 दिन के बाद जयराम सरकार की विदाई तय है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हैलीकॉप्टर की सैर और नाटियां डालने के अलावा कोई काम नहीं किया है।
