हिमाचल की भाजपा सरकार अपने चहेतों को नौकरियों की रेवड़ियां बांट प्रदेश के युवाओं से धोखा कर रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक विधायक के चालक का ड्राइवर भर्ती परीक्षा से जुड़ा जो ऑडियो वायरल हो रहा है,वह बिजली बोर्ड में चालकों के 100 पदों को लेकर हो रही भर्ती प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े करता है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रदेश में हुई अधिकतर भर्तियां विवादों में रही हैं। लांबा ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर दो बार लीक हो चुका है। पिछला जो पेपर लीक हुआ था, उसे लाखों रुपए में बेचा गया। इसके बाद जब मामला उछला तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीबीआई जांच करवाने का आश्वासन दिया लेकिन न सीबीआई और न ही अन्य तरह की उच्च स्तरीय जांच के लिए सरकार ने गंभीरता दिखाई। इसी तरह सुंदरनगर में जेओए (आईटी) का पेपर लीक होने का मामला भी सामने आ चुका है। कई अन्य भर्तियां भी विवादों में रही हैं। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए।उन्होंने कहा कि भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की कांग्रेस सत्ता में आने पर जांच करवाएगी।
