
चंबा।खेतों में घास काट रही चार महिलाओं को भालू ने हमला कर लहूलुहान कर दिया।महिलाओं की पहचान आशा देवी (35 वर्षीय) पत्नी किशोरी लाल गांव मियाड़ी, बीना देवी (51 वर्षीय) पत्नी जगदीश निवासी मियाणी,कियां देवी (60) पत्नी कर्मो निवासी चनाडू और उषा देवी पत्नी कुंजू निवासी चनाडू के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह महिलाएं अपने मवेशियों के लिए घास लाने के लिए मक्की के खेतों में चली गईं। घास काटने में मशगूल आशा देवी पर मंगलवार सुबह 11:00 बजे अचानक भालू ने हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। महिला ने हिम्मत जुटाते हुए दराती से भालू को भगाने की कोशिश की जिसके बाद भालू वहां से भागते हुए आगे बढ़ गया और उसने क्रमवार बीना देवी, कियां और उषा देवी पर हमला कर दिया। इससे सभी महिलाएं घायल हो गईं। घायल महिलाओं की आवाजें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने जैसे-तैसे कर भालू को वहां से भगाया। ग्रामीणों ने घटना के बारे में एंबुलेंस और पुलिस चौकी सुल्तानपुर में सूचना दी।
मेडिकल कॉलेज चंबा में महिलाओं का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों नर सिंह,दिलीप कुमार, राजीव कुमार, कल्याण सिंह आदि ने वन विभाग से मक्की के सीजन में रिहायशी क्षेत्रों में विचरण करने वाले भालुओं से लोगों बचाने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।एमएस डॉ.देविंद्र ने बताया कि भालू के हमले से चार महिलाएं घायल हुई हैं।घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज चंबा में लाई गई महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद दाखिल कर लिया गया है।
