
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन एक ऐतिहासिक और सकारात्मक तस्वीर के साथ संपन्न हुआ।प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे चिट्टे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एकजुटता दिखाई,सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ का संदेश लिखी विशेष ड्रैस पहनी हुई थी।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित सभी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार नारेबाजी की।सभी ने एक सुर में “चिट्टे को भगाना है,युवाओं को बचाना है”का नारा दिया।
