
धर्मशाला स्थित इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दौरा करने के दौरान बैडमिंटन खेल का आनंद उठाया।इसके साथ ही सिंथैटिक ट्रैक का निरीक्षण करते हुए ट्रैक में अभ्यास करने वाले बच्चों से बात करते हुए उनकी दिनचर्या के बारे में जाना।सीएम ने सिंथैटिक ट्रैक पर बच्चों से बात की और उन्हें खेलों को अपनाते हुए नशे से दूर रहकर रोजाना अभ्यास करने की सलाह दी।साथ ही बच्चों को यह भी बताया कि रोजाना मेहनत करते हुए वे अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।इसके साथ ही ट्रैक व इंडोर स्टेडियम को प्रदेश का सबसे सुंदर ट्रैक व इंडोर स्टेडियम बताते हुए सराहना की।जिला युवा एवं खेल सेवाएं अधिकारी कांगड़ा रविशंकर ने बताया कि इंडोर में बैडमिंटन सामग्री से संबंधित चर्चा के दौरान युवा एवं खेल सेवाएं निदेशालय को यहां बैडमिंटन मैट लगाने के साथ चेंजिंग रूम बनाने के आदेश जारी किए।
