
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया।भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर सरकार से विधायक निधि जारी करने की मांग की।सभी विधायक,नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में हाथ में बैनर और तत्ख्तियां लेकर नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय से निकले और विधानसभा के गेट तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री बजट में घोषणा करते हैं कि विधायक निधि बढ़ा देंगे।हकीकत यह है कि महीनों से विधायक निधि का पैसा जारी नहीं किया जा रहा है,जिस वजह से विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम रुके पड़े हैं।आपदा की वजह से हर जगह नुकसान हुआ है और सरकार आपदा राहत के लिए कुछ कर नहीं रही है।ऐसे में विधायक निधि ही आपदा राहत के लिए एक तत्कालीन सहायता थी,जो अब बंद हो गई है।विधायक निधि के तहत भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने संबंधित विभाग को चींटियांभी लिखीं,लेकिन बजट अभी तक नहीं पहुंचा है।इस वजह से उहापोह की स्थिति बन रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। इसलिए सरकार जल्दी से जल्दी विधायक निधि जारी करे और तानाशाही बंद करे।जयराम ठाकुर ने कहा कि ट्रेजरी से भुगतान बंद है।सरकार के खास लोगों ने ‘सुविधा शुल्क दो और भुगतान लो’ की योजना चलाई हुई है।सरकार के खास लोग पैसा लेकर ठेकेदारों का पैसा निकलवा रहे हैं।
