
Himachal कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जिम्मा सौंपे जाने पर उनका आभार जताया।साथ ही दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में संगठन के कामकाज को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।विनय कुमार ने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया कि जो विश्वास उन्होंने उन पर जताया है,उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।राहुल गांधी ने विनय कुमार को सरकार और संगठन के पूरे तालमेल के साथ कार्य करने व संगठन की मजबूती के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा।नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने दिल्ली में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट कर संगठन के कामकाज को लेकर उनका मार्गदर्शन लिया।गौर हो कि बीते दिन उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी। सूचना के अनुसार विनय कुमार प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कमेटियों के गठन के बाद सभी जिलों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर नई रणनीति के तहत आगे बढ़ा जाएगा।इसको लेकर जल्द ही पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
