
क्रीसैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू में एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें आमंत्रित विषय-विशेषज्ञ जगराम सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों से विस्तृत चर्चा की।जगराम सिंह शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास,उत्तर-भारत एवं पश्चिम-उत्तर प्रदेश के प्रमुख संयोजक हैं।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विषय-विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों से सफल बनने,समय-प्रबंधन,अनुशासन और चरित्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया।उन्होंने विद्यार्थियों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण,नियमित अध्ययन,सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

विशेषज्ञ ने कहा कि सफलता का आधार केवल अंक नहीं,बल्कि दृढ़ संकल्प,ईमानदारी तथा स्वस्थ चरित्र भी होता है।विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनके उतर विशेषज्ञ ने सरल और प्रभावी तरीके से दिए।उन्होंने कहा कि आज जागेंगे और मेहनत करेंगे तो कल सफलता ज़रूर मिलेगी।

दूसरे सत्र में विशेषज्ञ ने शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने कौशल-आधारित शिक्षा,बहुभाषिकता,सतत मूल्यांकन,समग्र विकास तथा शिक्षक-प्रशिक्षण में नवाचार जैसे पहलुओं पर जोर दिया।संवाद के दौरान शिक्षकों ने भी अपने सुझाव व अनुभव साझा किए,जिससे कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बन गया।

विद्यालय प्रबंधन ने विषय-विशेषज्ञ का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संवाद विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए कारगर और मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं।

The news click
