
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘एआई फार एवरीवन: टूल्स,स्किल्स एंड एथिक्स’नाम से दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला का उद्घाटन किया।इस महत्त्वपूर्ण आयोजन ने पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ‘एआई’ को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है,जिससे प्रतिभागियों को तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य में पनपने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस किया जा सके।

मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत की एआई क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति बनने और एक सच्ची सॉफ्ट पावर बनने की यात्रा के बारे में बात की।उन्होंने एक ऐसे भविष्य की कल्पना की,जहां हर भारतीय एआई साक्षर हो,जो ‘विकसित भारत 2047’ के देश के दृष्टिकोण के अनुरूप हो।श्री ठाकुर ने कहा कि एआई इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्त्वपूर्ण प्रेरक शक्ति होगी,जो उद्योगों को बदल देगी और जीवन में सुधार करेगी।अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एआई के बारे में जो कहा,उससे हम सभी सहमत हैं।

