
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से भाजपा को कलियुगी पांडव कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान न केवल धर्म और आस्था का अपमान है,बल्कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति और कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है।राकेश जम्वाल ने शिमला से जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह घबराई हुई है।इसी बौखलाहट में मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान न केवल धार्मिक आस्था का मजाक है,बल्कि हिमाचल की सांस्कृतिक भावना को भी ठेस पहुंचाता है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के तुरंत बाद कहा था कि उनकी सरकार 97 फीसदी हिंदू आबादी को हराकर आई है।उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है,जो हमेशा हिंदू विरोधी और सनातन संस्कृति के विरुद्ध खड़ी रही है।राकेश जम्वाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस श्रीराम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वाली,रामसेतु के अस्तित्व को नकारने वाली और पांडवों को कलियुगी बताने वाली है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भारत की आध्यात्मिक चेतना को समझ नहीं पाए हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता ही कौरवी कांग्रेस का अंत करेगी और सच्चे पांडव यानी धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने वालों को सत्ता की चाबी सौंपेगी।
