शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कोटखाई में मौजूद रहे जहां पर उन्होंने “मुख्यमंत्री आदर्श स्वास्थ्य संस्थान कोटखाई” के सभागार में “रोगी कल्याण समिति “की बैठक की अध्यक्षता की।बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने संस्थान में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की।बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय आनंद,डॉक्टर सुनीश चौहान एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव डॉक्टर अमर चंद द्वारा रोगी कल्याण समिति के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट, आय एवं व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।डॉक्टर अमर ने बताया कि रोगी कल्याण समिति कोटखाई ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 24 लाख 77 हज़ार 013 रुपए और 2025-26 के लिए 25 लाख 29 हज़ार 550 रुपए बजट पारित हुआ है,जिसका उपयोग अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने में किया जा रहा है।इसके साथ ही अस्पताल में मरीज़ो को अधिक सुविधा मुहैया करवाने हेतू ज़रूरी उपकरणों एवं मशीनों की स्थिति को सुधारने और उनकी संख्या को बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी।

शिक्षा मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि “मुख्यमंत्री आदर्श स्वास्थ्य संस्थान कोटखाई”क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित और बड़ा संस्थान है,जहाँ पर विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,जिससे कि स्थानीय नागरिकों को लाभ हो रहा है।उन्होंने बताया कि इस संस्थान की स्थिति को बेहतर करने कि दिशा में वह निरंतर प्रयत्नशील है।उन्होने खंड अस्पताल के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों को रोगी कल्याण समिति द्वारा अर्जित धनराशि को संतुलित और विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने के निर्देश भी दिये।रोहित ठाकुर ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियुक्त कर्मचारियों के वेतन को नियमानुसार बढ़ाने के निर्देश भी दिये और दंत चिकित्सा विभाग में लगभग 3 लाख रूपये की एक्स-रे मशीन खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की।उन्होंने बताया कि आने वाले सर्दी के मौसम के मद्देनज़र मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये और बिजली हीटर,कंबल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया जाये और पानी की टकियों को साफ और सुरक्षित रखा जाए,जिससे कि रोगियों और उनके परिजनों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके।इस बैठक में अस्पताल के अधिकारियों के अतिरिक्त एसडीएम कोटखाई गुरमीत नेगी, तहसीलदार कोटखाई ललित कुमार,नगर पंचायत कोटखाई की चेयरमैन अंजलि चौहान और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *