
क्रीसैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू द्वारा “पटाखों को ‘ना’और पर्यावरण को ‘हाँ’ विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस रैली का उद्देश्य लोगों को दीपावली पर पटाखों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना था रैली का आयोजन हिमाचल प्रदेश पर्यावरण संरक्षण संस्थान शिमला की ओर से किया गया।प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चन्द द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में एन.एस.एस.स्वयंसेवक,स्कूली विद्यार्थी और अध्यपकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार,बस स्टैंड तथा आसपास के क्षेत्रों से होती हुई दुबारा विद्यालय पहुँची।छात्रों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लिए हुए नारे लगाए “पटाखे जलाना छोड़ो,पर्यावरण को बचाओ”स्वच्छ दीपावली मनाओ,प्रदूषण मुक्त बनाओ”हरियाली से सजाओ दीपावली,धुएं से नहीं।

इस मौके पर एक नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें भावन शर्मा प्रथम,नैतिक द्वितीय और तानिया तृतीय स्थान पर रहे।सभी प्रतिभागियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सांत्वना पुरस्कार और रीफरैसमैंट पैकेट्स प्रदान किए गये।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि पटाखों से निकलने वाला धुआं और शोर हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है,इसलिए हमें दीपों,फूलों और खुशियों से भरी स्वच्छ दीपावली मनानी चाहिए।स्कूल प्रबंधन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से उपस्थित वैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र और ई० मेहरबान भारती का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।


