न्यायाधीश रोमेश वर्मा और न्यायाधीश जियालाल भारद्वाज ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।उन्हें उच्च न्यायालय में आयोजित एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावलिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर,न्यायाधीश अजय मोहन,गोयल,न्यायाधीश संदीप शर्मा,न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ,न्यायाधीश सत्येन वैद्य,न्यायाधीश सुशील कुकरेजा,न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह,न्यायाधीश रंजन शर्मा और न्यायाधीश राकेश कैंथला उपस्थित थे।जिया लाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा को प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज का जन्म 20 अगस्त,1969 को हुआ था।उन्होंने 1994 में तत्कालीन वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गोयल के चैंबर में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की।रोमेश वर्मा का जन्म 7 मई,1974 को हुआ था और उन्होंने 1999 में अपने पिता वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास वर्मा के मार्गदर्शन में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के महाधिवक्ता अनूप रतन,बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष लवनीश कंवर,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हमेंद्र सिंह चंदेल और भारत के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल बलराम शर्मा के साथ उच्च न्यायालय रजिस्ट्री के रजिस्ट्रार और कर्मचारी सहित अधिवक्ता भी मौजूद रहे हिमाचल हाईकोर्ट में अब मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों की कुल संख्या 13 हो गई है।

सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने 15 सितंबर को जियालाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।इसके बाद राष्ट्रपति ने कॉलेजियम के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *