राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मनाली पहुंचे।उन्होंने कुल्लू से मनाली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को बीते अगस्त महीने में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।वह मनाली के सीमावर्ती गांव सोलंग भी गए और गांव वालों से बातचीत कर उनका दुखदर्द जाना।राज्यपाल ने कहा की बाढ़ के कारण काफ़ी ज्यादा नुकसान हुआ है।नदी ने कई स्थानों पर अपना बहाव मोड़ दिया है उससे भी काफ़ी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा की सड़क को दोनों तरफ से नुकसान हुआ है,जिसके लिये ड्रेसिंग की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और एन.एच.आई. के अधिकारियों को बैठककर इसके समाधान पर विचार करने की आवश्यकता है।उन्होंने बिंदु ढाँक,मनालसु नाला,आलु ग्राउंड,चौरिबिहाल इत्यादि स्थानों में स्थिति का जायज़ा लिया।सीमा सड़क संगठन और ग्रेफ के अधिकारियों ने राज्यपाल को पुनर्निर्माण एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी।सोलन गांव में आये भूस्खलन पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि गांव को बचाना सबसे बड़ी चुनोती है और जिस प्रकार लोगों की ज़मीन बह गई है लोगों को बसाना और मुश्किल हो गया है।इस बारे में तुरंत काम करने की जरूरत है।

राज्यपाल के सचिव सी.पी.वर्मा, उपयुक्त तोरूल रवीश,पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन,बी.आर.ओ. तथा ग्रेफ के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *