केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कम करने को लेकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव को देखते हुए केंद्र ने जीएसटी को कम किया है। बीजेपी ने 11 सालों तक जीएसटी के नाम पर जनता को लूटा,उनका कहना है कि पिछले 11 साल में देश की जनता को हुए नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार को करनी चाहिए। मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में मानसून और बादल फटने की घटनाओं के कारण व्यापक नुकसान हुआ है और कई सडक़ें व बुनियादी ढांचा अब भी बहाल नहीं हो पाया है।प्रदेश में अभी भी 360 सडक़ों सहित दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं।वहीं,46 बिजली ट्रांसफार्मर और 69 पेयजल योजनाएं बहाल नहीं हो पाई हैं।उन्होंने कहा कि इस बार के मानसून और बाढ़ के कारण 264 लोगों की मौत हुई,जबकि सडक़ दुर्घटनाओं में 190 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि अटल टनल के नॉर्थ पोल में चट्टानें गिरने से बागबानों को नुकसान हुआ,लेकिन उस समय रोहतांग मार्ग बंद नहीं था।नेगी ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि लाहुल और मनाली के आगे का इलाका बॉर्डर रोड और एनएचआई के तहत आता है,ऐसे में प्रदेश सरकार पर इसके नुकसान का दोषारोपण नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *