
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में प्रयोग की गई अभद्र भाषा निंदनीय है।दरभंगा की सभा में प्रधानमंत्री और उनकी माता के प्रति जिस प्रकार की अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया,उसके मूल में स्वयं राहुल गांधी हैं।यदि उनके हालिया भाषणों का विश्लेषण किया जाए तो यह स्पष्ट होता है कि वे पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री को तू कहकर संबोधित कर रहे हैं,जो शिष्टाचार और राजनीतिक मर्यादा की सीधी अवहेलना है।शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है,वह अत्यंत दुखद है।लोकतंत्र में संवाद और असहमति के अपने आदर्श होते हैं।दिवंगत सुषमा स्वराज के वे शब्द आज भी स्मरणीय हैं,जब उन्होंने सदन में कहा था कि हम शत्रु नहीं,बल्कि वैचारिक रूप से विरोधी हैं।उन्होंने कहा कि आज स्थिति चिंताजनक है,भाषा की मर्यादा लगातार तार-तार हो रही है।उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने कभी अपने आप को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा और जिसे महात्मा गांधी की पार्टी कहा जाता था,वही आज गाली वाली पार्टी बन गई है।यह वह तथाकथित नकली गांधी परिवार की पार्टी है,जिसमें अधिकार-बोध और अहंकार कूट-कूट कर भरा हुआ है।उन्हें ऐसा लगता है मानो भारतवर्ष पर केवल उनका ही अधिकार हो।यदि उन्हें राजनीतिक सत्ता नहीं मिलती,तो वे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेताओं से गद्दी छोड़ने की मांग करते हैं।और जब सत्ता हाथ नहीं आती,तो वे जो लोकतांत्रिक रूप से चुन हुए व्यक्ति पर व्यक्तिगत और अपमानजनक भाषा तक का प्रयोग करने से नहीं चूकते।
