
शिमला में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव भूपराम वर्मा के अगुवाई में हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ उप महालेखाकर जयप्रकाश से उनके कार्यालय में मिला और पेंशनरों की मांगों के बारे में एक ज्ञापन सौंपा और उनके साथ विस्तृत चर्चा की गई।उन्होंने कहा की अभी तक महालेखाकार कार्यालय में 35000 केस प्राप्त हुए थे जिनमें से केवल 2000 केस स्वीकृति के लिए शेष बचे हैं जिनका निपटारा दो महीने में कर दिया जाएगा।

उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि महालेखाकर कार्यालय ने पी पीओ और पेंशन को डिजिटाइजेशन ऑनलाइन करने का फैसला लिया है जिससे पेंशन धारी सीधे महालेखाकार कार्यालय से जुड़ जाएंगे और पेंशन केस स्वीकृत करने में भी देरी नहीं होगी,इस फैसले का पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है और इस पहल के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर हंसराज बरिष्ठ लेखाकार,मदन शर्मा,प्रदेश मुख्य संगठन सचिव,दीप राम शर्मा,प्रदेश उपाधयक्ष,नारायण दास,जिला संगठन सचिव,नंदलाल शर्मा संगठन सचिव और नरेश कुमार संगठन सचिव उपस्थित रहे।
