क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन मामले से पूरे स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी करवाने वाली दोनों स्टाफ नर्सों पर सस्पेंशन की गाज गिरी है।स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है।एक स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर उसका हैडक्वार्टर सीएचसी नालागढ़ फिक्स किया है,जबकि दूसरी स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर हैडक्वार्टर आरएच बिलासपुर फिक्स किया है।दोनों स्टाफ नर्सों को बिना अनुमति के हैडक्वार्टर न छोडऩे की भी हिदायत जारी की गई है।निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश ने अपने आदेश में दोनों स्टाफ नर्स के ड्यूटी के समय शराब का सेवन करने व अनुचित व्यवहार करने का कड़ा संज्ञान लिया।उन्होंने इसे अनुचित व्यवहार करार दिया।रोगियों के जीवन को भी रिस्क पर डालने व अपने प्रोफेशनल एथिक्स को भी दरकिनार करने की सख्त टिप्पणी कार्यालय आदेशों में की।क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पांच अगस्त,2025 को रात के समय ड्यूटी पर तैनात दो स्टाफ नर्सों ने न केवल शराब का सेवन किया,बल्कि नशे की हालत में अनुचित व्यवहार करते हुए ट्रेनी नर्सों व अन्य स्टाफ को परेशानी में डाला।अस्पताल में दाखिल रोगियों के जीवन को भी रिस्क में डाल दिया।सात अगस्त को इस मामले में दोनों स्टाफ नर्स के नशे में धुत्त होने के बाद अनुचित व्यवहार की लिखित में शिकायत क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन को दी।विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी इसे बेहद गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करार देते हुए स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए दोषी स्टाफ कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक ने दोनों स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड के आदेश जारी किए हैं।संबंधित कर्मियों को इस बावत सूचित कर दिया गया है तथा उन्हें तत्काल ड्यूटी से सस्पेंड करते हुए उनके नए हैडक्वार्टर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *