
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रक्षा बन्धन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि यह पवित्र पर्व भाई-बहन के प्रेम,स्नेह और विश्वास का प्रतीक है,जो भारतीय संस्कृति की एक अद्वितीय परंपरा को दर्शाता है।उप मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि रक्षा बंधन का यह पर्व समाज में आपसी प्रेम,सौहार्द और भाईचारे को और अधिक मजबूत करेगा।उन्होंने कहा कि ऐसे त्यौहार हमें एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी और सहयोग की भावना की याद दिलाते हैं।मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में आनंद और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।
