स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, जनसमस्याओं पर तत्परता और अग्निपीड़ित को सहायता प्रदान की
कुमारसैन। ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने वीरवार को कुमारसैन उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। यह दौरा जनहित के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को समर्पित रहा, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, आम जनता से सीधा संवाद, विकास कार्यों की निगरानी और आपदा प्रभावित परिवार को त्वरित राहत पहुंचाना शामिल रहा।
अपने दौरे की शुरूआत में विधायक राठौर ने सिविल अस्पताल कुमारसैन में आयोजित रोगी कल्याण समिति (RKS) की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में अस्पताल की मौजूदा सेवाओं, बजट प्रावधानों, संसाधनों की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कुलदीप राठौर ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवाइयों, उपकरणों और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय बना रहना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर बेहतर होती रहें।

इसके पश्चात, विश्राम गृह कुमारसैन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कुलदीप राठौर ने आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। इनमें पेयजल की कमी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति में व्यवधान, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी आदि शामिल रहे।
कुलदीप राठौर ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जनादेश दिया है, उसका उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

विधायक कुलदीप राठौर ग्राम पंचायत भरेड़ी पहुंचे, जहां हाल ही में एक मकान में आग लगने की दुखद घटना हुई थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, नुकसान का जायजा लिया और ऐच्छिक निधि से ₹25,000 की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित को हरसंभव सहायता दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए गांवों में जागरूकता भी बढ़ाई जाए। भरेड़ी में ही उन्होंने प्राचीन मंदिर में देवदर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और ग्रामीणों के साथ संवाद कर पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय लोगों से योजनाओं की जमीनी स्थिति की जानकारी ली और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
राठौर ने अपने दौरे के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता में है। प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और उनकी कोशिश है कि कोई भी गांव विकास की दौड़ में पीछे न छूटे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक प्रशासन जनता से जुड़कर कार्य नहीं करेगा, तब तक योजनाओं का प्रभाव सही रूप में सामने नहीं आएगा। इसलिए संवाद, पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई तीनों जरूरी हैं।
इस दौरे के दौरान क्षेत्र के एसडीएम मुकेश शर्मा, कुमारसैन अस्पताल के प्रभारी डॉ. अंकुश, बीडीसी अध्यक्ष जीवन चौहान, पंचायत प्रधान मीनाक्षी गौतम, जल शक्ति विभाग के एसडीओ विवेक, स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर तनेजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
