रिकांगपिओ। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने वीरवार को किन्नौर जिला के मूरंग गांव में 03 करोड़ रुपए की राशि हो रहे प्राचीन किले के जीर्णोंद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे इन निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरों के सरंक्षण के लिए कार्य कर रही है और हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मूरंग किले के जीर्णोंद्धार कार्य में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, पार्किंग की व्यवस्था, सामुदायिक भवन व रसोई घर की सुविधा उपलब्ध होगी ताकि इस प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का सरंक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित हो सके और पर्यटकों के आगमन से स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री की धर्मपत्नी सुशीला नेगी, उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, ब्लॉक कांग्रेस पूह के अध्यक्ष प्रेम नेगी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
