
वीरवर को विकास खण्ड टुटू की ग्राम पंचायत,टूटू-मजठाई में नवनिर्मित सब्जी मंडी का शुभारंभ जिला शिमला एवं किन्नौर कृषि उत्पाद विपणन समिति के चेयरमैन,देवा नन्द वर्मा ने किया,इस सब्जी मण्डी का शिलान्यास वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने किया था जिसका विधिवत लोकार्पण गत 9 दिसंबर,2024 को मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल तथा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की उपस्थिति में किया गया था।इस नवनिर्मित सब्ज़ी मंडी में आठ दुकानें और नीलामी यार्ड बनाए गए हैं।इन दुकानों की नीलामी गत 30 अप्रैल को हुई थी,सभी आढ़तियों ने अब कार्य आरम्भ कर दिया है।दुकानदारों ने बताया कि सब्जी मंडी में सब्जियों को थोक व परचून भाव से बेचा जाएगा।इस सब्जी मण्डी के खुलने से शिमला आसपास और सोलन जिला के हजारों कृषक लाभान्वित होंगे।

स्थानीय किसानों व उपभोक्ताओं में इस मण्डी के खुलने से खुशी की लहर देखी गई,इस सब्जी मण्डी के निर्माण हेतु स्थानीय पूर्व प्रधान स्व.अधिवक्ता बलराज सिंह तथा वर्तमान प्रधान उत्तम कश्यप ने सरकार के साथ अनथक प्रयास किए।इस सब्जी मण्डी के शुभारंभ कार्यक्रम में कृषि उत्पाद विपणन समिति के सचिव,पवन सैनी स्थानीय पंचायत प्रधान,उत्तम कश्यप, उपप्रधान केशपा राम,टुटू की पार्षद मोनिका भारद्वाज,
बाईचढ़ी पंचायत की पूर्व प्रधान निर्मला ठाकुर,टुटू-मजठाई की वार्ड सदस्या कमलेश,सुनीता,कमला और अनीता उपस्थित रहे।

