शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के कठासु क्षेत्र के प्रवास पर रहे जहाँ उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व भूमि पूजन किया।शिक्षा मंत्री ने 2.95 करोड़ रुपए से तैयार खोड़नी नाला योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल के वर्ष 2016-17 में इस परियोजना को विधायक प्राथमिकता के तहत उन्होंने डाला था और इसे नाबार्ड के तहत स्वीकृत किया गया है।उन्होंने बताया कि पंद्रह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद,खोड़नी नाला योजना का पानी पहली बार कठासू गांव तक सफलतापूर्वक पहुंचा है।यह गांव के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और वर्षों से चली आ रही जल संकट की समस्या का समाधान है।

उन्होंने बताया कि पुरानी खोड़नी स्कीम की अलाइन्मेंट तकनीकी रूप से बेहद कमजोर थी।इस बार विभाग ने संपूर्ण सर्वेक्षण और योजना के साथ स्कीम की अलाइन्मेंट को पूरी तरह से बदला है,जिससे पानी की आपूर्ति अब अधिक सुचारू,स्थायी और व्यावहारिक हो पाई है।खोड़नी स्कीम में जो घर-घर पानी वितरण (वाटर डिस्ट्रीब्यूशन) प्रणाली तैयार की गई है,वह अपने आप में एक अनूठी और अत्याधुनिक व्यवस्था है।ऐसी आधुनिक तकनीक आधारित डिस्ट्रिब्यूशन व्यवस्था न केवल इस क्षेत्र में पहली बार लागू हुई है,बल्कि यह पूरे राज्य के लिए एक मॉडल बन सकती है,जिससे प्रत्येक घर तक समान और स्थायी जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

पटवारखाना बटाड़गलू के भवन का किया उद्घाटन।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 15 लाख रुपए से पटवार सर्कल बरथाटा-कठासू के नवनिर्मित पटवारखाना बटाड़गलू के भवन का उद्घाटन किया।गौरतलब है कि पटवारखाना बटाड़गलू का शिलान्यास 14 दिसम्बर 2023 को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा किया गया था और उनके प्रयासों से महज़ 15 महीनें में इस पटवारखाना के भवन का निर्माण करवाकर जनता को समर्पित किया।इसके बाद,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोहली से धापली सड़क का उद्घाटन किया।कोहली से धापली सड़क का निर्माण 15 लाख रुपए की लागत से संपन्न हुआ है।शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा,सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है।इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19 करोड़ रुपए से बटाडगलू से सावड़ा सड़क और 17 करोड़ रूपए से भगोली से बरथाटा सड़क तक निर्माण किया जा रहा है।यह दोनों सड़कें वर्ष 2023 में स्वीकृत हुई हैं।उन्होंने बताया कि 132 सड़कें पिछले ढाई वर्षों में पास हुई हैं।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कठासू में लंगर भवन की मांग को देखते हुए प्रथम किश्त के रूप में 5 लाख रुपए की राशि पिछले वर्ष ही उपलब्ध करवाई गई थी और चरणबद्ध तरीके से शेष राशि भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि भव्य लंगर भवन तैयार हो सके।उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र देवभूमि के नाम से जाना जाता है और उनके आशीर्वाद से ही यहाँ हर कार्य फलीभूत होता है।रोहित ठाकुर ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए से बनने वाली बटाडगलू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के कार्य का निरीक्षण किया जिसका कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शेष अधूरे पड़े कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है।

युवाओं के जीवन में खेलों की अहम भूमिका।
शिक्षा मंत्री ने नवयुवक मंडल कथासू 7वें पूरण चंद मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की।इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीम के 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।प्रतियोगिता में 16 टीम 40 प्लस और 16 टीम ओपन केटेगरी की हिस्सा ले रही हैं।इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेलों की अहम भूमिका है।आज नशे की चपेट में युवा पीढ़ी पड़ती जा रही है।ऐसे में नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को छोटी उम्र से ही खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आम जनता को भी नशे के विरुद्ध जन आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी प्रशासन और पुलिस को देनी चाहिए ताकि इसे फैलने से रोका का सके।उन्होंने आयोजनकर्ता नवयुवक मंडल कथासू को 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य कौशल मुंगटा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा,निदेशक हिमफैड भीम सिंह झोटा,प्रधान बरथाटा गोपाल,प्रधान कथासु गीता नाजरा,प्रधान बढाल कुलदीप पीरटा,उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी,खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल करण सिंह,नवयुवक मंडल प्रधान चंद्र मोहन राजटा,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *