ग्रामीण विकास मंत्री ने जनेड़घाट में आयोजित मेले में की शिरकत।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनेड़घाट में आयोजित पारंपरिक मेला बाबा सिद्ध भलावग में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को मेले की शुभकामनाएं दीं और इस सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति,परंपराओं और सामाजिक एकता का प्रतीक होते हैं,जिन्हें आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।अनिरुद्ध सिंह ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मांगों और जनसमस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

उन्होंने मेला मैदान के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
ग्रामीण विकास मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेड़घाट में फर्नीचर का आकलन तैयार कर पैसे का प्रावधान करने को कहा।जनेड़घाट बाजार के पेयजल टैंक का निर्माण किया जाएगा।वहीं उन्होंने बीएसएनल टावर को सुचारू करने के भी निर्देश दिए।अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस पंचायत में अब तक लगभग 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है जिससे विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने क्षेत्र की अन्य सभी मांगों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कें पक्की हो,इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।क्षेत्र के लोग सड़कों के कार्य के लिए कागजी कार्यवाही पूर्ण करे।सारी औपचारिकताएं पूर्ण होते ही विकास कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को पक्का करने एवं संपर्क मार्गों का निर्माण करने का आश्वासन दिया ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके।

मेले में कबड्डी का आयोजन,छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें डीडीएलजे डब्लू विजेता एवं कोटि की टीम उपविजेता रही।इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेड़घाट एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय भलावग के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर स्थानीय प्रधान स्वरूप ठाकुर,उप प्रधान चतर सिंह,मेला कमेटी अध्यक्ष चेतन भारद्वाज,बीडीसी सदस्य नरेंद्र प्रकाश,सुमन,सुषमा रावत,सोहन लाल सहित अन्य गणमान्य लोग एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
