शिक्षा मंत्री ने कहा कि सड़के विकास की भाग्य रेखाएं होती है और हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में जहाँ की भौगोलिक परिस्थितियां दुर्गम है सड़कों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।इसीलिए सड़कों का निर्माण और उनका विकास उनकी प्राथमिकता है और इसी सोच के साथ वह आगे बढ़ रहे है जिसका परिणाम यह है कि वर्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र सड़कों के घनत्व में पूरे प्रदेश भर में अग्रणी है।उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपए से विभिन्न सैकड़ों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोटी सराई धार सड़क लगभग 15 करोड़ रुपए अनुमोदित कर दी गई है।इसके अतिरिक्त,स्याओ कैंची से बदशाल पुल की डीपीआर विचाराधीन है जिसपर लगभग 14.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे।मेंदली से स्याओ कैंची सड़क का कार्य प्रगति पर है और इस पर लगभग 10 करोड़ रूपए व्यय किये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान क्षेत्र में 3 सड़कें पास हुई है जिनमें टीलूधार से वाण मंदिर,पुजारली-4 से सीतलि और तमशाल से कंद्रो नाला शामिल हैं।

केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला पुजारली-4 के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने पुजारली-4 के प्रवास के दौरान 22 लाख 45 हजार रुपए की लागत से राजकीय उत्कृष्ट केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला पुजारली-4 के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि पाठशाला को फर्नीचर के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं।उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का निरीक्षण भी किया जिसका निर्माण 4.90 करोड़ रुपए से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पशु औषधालय के लिए भूमि हस्तांतरण का कार्य चल रहा है और इसके लिए 1.15 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है।इसके अलावा,33 लाख रुपए की लागत से पंचायत घर का कार्य भी प्रगति पर है।

प्रदेश सरकार ने खेलो की महता पर दिया विशेष बल।
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ने नवयुवक मंडल टिक्करी द्वारा आयोजित 7वे अमन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट में कुल 25 टीम के 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।रोहित ठाकुर ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया।शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलो की महता पर विशेष बल दिया है।उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को खेलों के लिये एक समुचित वातावरण उपलब्ध होना चाहिए और प्रदेश सरकार इसके लिये प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और इन आयोजनों के माध्यम से अपने क्षेत्र,देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं।प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए और इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से गांव के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए मंच मुहैया करवाया जाए।

आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में धंसता जा रहा है,ऐसे में खेलों के प्रति उनकी सहभागिता अनिवार्य हो,इस बारे में समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा।उन्होंने आयोजनकर्ता नवयुवक मंडल टिक्करी को 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने उन्हें 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी रोहड़ू धरमेश,डीएसपी प्रणव चौहान,स्थानीय पंचायत प्रधान लाजवंती ठाकुर, बीडीसी सदस्य ज्ञानवती,उपनिदेशक उच्च शिक्षा एल आर भारद्वाज एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *