
शिमला,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि विमल नेगी की रहस्यमई मृत्यु के बाद उनकी डेड बॉडी पानी के अंदर बिलासपुर में गोविंद सागर में प्राप्त हुई।उसके बाद उनका पोस्टमार्टम हुआ और पिछले कल जो मीडिया के माध्यम से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट वायरल हुई है,उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई नए प्रश्नों को जन्म दे दिया है।उस रिपोर्ट के अनुसार छाती में पानी का ना होना,पेट में पानी का ना होना यह अनेक प्रश्न खड़े करता है।उन्होंने कहा कि सामने आया कि डूबने से मृत्यु हुई या मृत्यु के बाद डूबने की बात आई,इसलिए शंका पूरे हिमाचल के लोगों के मन में खड़ी है पूरे प्रदेश में शंका और ज्यादा गहरी होती जा रही है।ऐसे में इस विषय को और ज्यादा अधिक गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने नया मोड ला दिया है।एम्स बिलासपुर में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आया है कि विमल नेगी की छाती में एक भी बूंद पानी नहीं पाया गया है।विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में यह बात कही है कि फेफड़े पूरी तरह सड़ चुके थे लेकिन छाती में पानी नहीं था।विमल नेगी के पेट में भी पानी नहीं पाया गया है।उनके शरीर पर आंतरिक या बाहरी किसी भी हिस्से में किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं जबकि उनकी मौत गोबिंदसागर झील में डूबने से बताई गई और शव झील में ही मिला था।एम्स बिलासपुर में विमल नेगी का पोस्टमार्टम 19 मार्च को संस्थान के फारेंसिक मेडिसिन एंड टोक्सिकोलाजी विभाग के दो डाक्टरों जूनियर रेजिडेंट डा.जसमीत जैन और असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विपिन ने किया था।
