सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के भौण कलौहड़ में आयोजित जिला स्तरीय शीतला माता मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए विधायक एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने मेले की सफलता के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी और माता शीतला के चरणों में शीश नवाकर सभी के लिए सुख,शांति व समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष जितेंदर शर्मा,मेला कमेटी के अध्यक्ष एल आर चौधरी उपस्थित रहे।इस अवसर पर राकेश जमवाल ने कहा कि शीतला माता मेला देवभूमि हिमाचल की आस्था,परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत प्रतीक है।इस प्रकार के आयोजन हमारी लोक संस्कृति को सहेजने और भावी पीढ़ी तक पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित है,बल्कि यह सामाजिक एकता,आपसी सौहार्द और स्थानीय कला व संस्कृति का उत्सव भी है।मेले के सफल आयोजन के लिए आने वाले समय में भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा और भविष्य में भी इस पावन स्थल को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सशक्त करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन,पंचायत प्रतिनिधियों,मेले की आयोजन समिति और समस्त श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट किया जिन्होंने शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में इस मेले को संपन्न किया।समारोह के दौरान राकेश जमवाल ने मेले में लोक कलाकारों,दंगल के लिए आए पहलवानो द्वारा कुश्ती,सांस्कृतिक दलों और स्थानीय बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हमारी धरोहर को जीवंत रखती हैं।राकेश जमवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शीतला माता के इस पवित्र स्थान को विकसित करने के लिए आने वाले समय में ठोस योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *