नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ में गांव के अंदर खुल रहे शराब के ठेके का मातृशक्ति द्वारा विरोध किया गया और उनसे पंचायत के बाहर ठेका खोलने का अनुरोध किया गया।यही बात सरकार को बहुत नागवार गुजरी है और शराब ठेके का विरोध करने वाली 30 से 35 महिलाओं समेत अन्य लोगों के खिलाफ सरकार ने मामला दर्ज करवाया है। मंडी से जारी बयान में उन्होंने कहा कि अगर शराब का ठेका उस जगह से हटकर कहीं और खुल जाता,तो कौन सी आफत आ जाती?सबसे हैरानी की बात है कि यह वही सरकार है जो प्रदेश में अवैध शराब फैक्टरी पर मेहरबानी दिखाती है और करोड़ों की अवैध शराब पकड़े जाने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाती है।कालाअंब में लोगों के दबाव में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी गई।लगभग तीन लाख 95 हजार अंग्रेजी शराब की ब्रांड लेवल मिले,हजारों की संख्या में खाली बॉटल मिली,शराब बनाने का सामान मिला,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।कार्रवाई न हो,इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी हस्तक्षेप किया।शराब फैक्टरी पर मेहरबानी और शराब ठेके का विरोध करने वाली महिलाओं पर एफआईआर दर्ज करवाने वाली सुक्खू सरकार का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है।सुक्खू सरकार स्कूल,कॉलेज,अस्पताल बंद करने और शराब के ठेके खोलने के बहाने खोज रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को दी जा रही सुविधाएं छीन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *