
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला द्वारा इन दिनों शिमला ग्रामीण के विकास खण्ड टुटू की कुल 34 पंचायतों के 15-15 युवाओं को प्राकृतिक व अन्य आपदा की स्थितियों में पीड़ितों की सहायता तथा बचाव कार्यों का तीन दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।गत वर्ष नवम्बर माह में प्रारंभ किए गए इस आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में अभी तक 27 पंचायतों के 443 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है,जबकि शेष सात पंचायतों के 54 युवाओं को ग्राम पंचायत टुटू-मजठाई में आगामी 2 से 4 जून तक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा ।इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य आपातकालीन स्थिति में समाज के सभी क्षेत्रों में रोकथाम और सुरक्षा की संस्कृति विकसित करना है।

इस अभ्यास कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक या मानवीय आपदाओं की स्थिति में समन्वय स्थापित करना और उनसे निपटने के लिए क्षमता निर्माण करना है,आपदा के समय राहत और बचाओ कार्यों के प्रति जागरूक करना व प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करना है।

सहायक आयुक्त (विकास)एवं खण्ड विकास अधिकारी टुटू,कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस आपदा प्रबंधन के अभ्यास प्रशिक्षण की कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायत,घंडल में पांच पंचायतों के युवाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होम गार्ड की तृतीय वाहिनी के वरिष्ठ कमांडर,धीरज वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन,ब्लॉक प्रशिक्षण कॉर्डिनेटर बिमला शर्मा द्वारा पंचायत सचिव राजेंद्र और सरोज के सहयोग से किया गया।
