विधायक मलेंद्र राजन बतौर विशेष अतिथि रहे मौजूद।

इंदौरा:कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने जय पीर बाबा मदोली में आयोजित तीन दिवसीय छिंज मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अपने संबोधन में मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पारंपरिक मेले,उत्सव और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को संबल मिलता है,बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलती है।उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजनों को हरसंभव सहयोग देती रहेगी।

उन्होंने छिंज मेला कमेटी को मैदान के निर्माण कार्य के लिए 5 लाख की राशि देने की घोषणा की,जिससे आयोजन की व्यवस्था और सुविधाएं सुदृढ़ हो सकें।इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से 2.51 लाख रुपये की नकद राशि भी मेला समिति को भेंट की।इसके अतिरिक्त उन्होंने घोषणा की कि मेला स्थल में हैंडपंप स्थापित करने की संभावना का पहले भूजल परीक्षण किया जाएगा और यदि जमीन में पर्याप्त जलस्तर पाया गया,तो हैंडपंप अवश्य लगाया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि जय पीर बाबा मदोली छिंज मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।ऐसे आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं,बल्कि युवाओं में खेल भावना और सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देते हैं।यह मेला क्षेत्र की आस्था,ऊर्जा और उत्सवप्रियता का जीवंत उदाहरण है।उन्होंने मेला कमेटी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।उन्होंने मेला स्थल के विकास के लिए 3 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया (मालटू) ने भी मेला समिति को 1.5 लाख रुपये की राशि भेंट की ।इससे पहले,मेला कमेटी ने मुख्यातिथि,विशेष अतिथि तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर डीएसपी संजीव शर्मा,नायब तहसीलदार परवेश,प्रधान दंगल कमेटी जर्म सिंह ठाकुर,उप-प्रधान हंस राज शर्मा,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया,प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह,अश्वनी चौधरी,कर्ण,विजय,सूरज, बलबीर,स्थानीय जनप्रतिनिधि,अन्य विभागीय अधिकारी,समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
