भारत के ऑपरेशन सिंदूर और लाहौर में पड़ोसी मुल्क के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार  रात आठ बजे जम्मू संभाग के जम्मू,सांबा,आरएसपुरा और अरनिया सहित कई इलाकों में आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया।भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन की आठ मिसाइलों और कई ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।हमले के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी।भारतीय सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

वीरवर रात आठ बजे जम्मू शहर धमाकों से गूंजने लगा।धमाकों के साथ ही पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई।मिसाइलों का मलबा लपटों के साथ गिरते दिखा।जम्मू शहर में ब्लैक आउट के बाद भी शहर के मुख्य स्थानों पर एहतियात के चलते लाइट्स बंद ही रखी गई हैं।पाकिस्तान ने भारत के रक्षा ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की।जम्मू एयरपोर्ट पर मिसाइलें दागीं,जिनको भारतीय सेना ने आसमान में नष्ट कर दिया,भारतीय सशस्त्र बलों ने खतरों को बेअसर करते हुए तेजी से और बहादुरी के साथ जवाब दिया।सभी हमले विफल रहे और कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *