जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा के निवर्तमान उपाध्यक्ष एवं राज्य मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि गत दिवस भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिपिन परमार द्वारा उपमण्डलाधिकारी नागरिक नूरपुर को ज्ञापन की प्रति को जल्दी में पकड़ने के लिए न केवल धमकाया बल्कि अपने समर्थकों के समक्ष जलील भी किया। त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पूर्व भाजपा मन्त्री अधिकारी को हिदायत दे रहे हैं कि सरकारें आती जाती रहती हैं यानि उनका अप्रत्यक्ष रूप से कहना था कि हमारी सरकार आएगी तो हम देखेंगे और हमें दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा।त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि ज्ञापन हमेशा अधिकारी के चेम्बर में दिया जाता है,लेकिन वीडियो में ऐसा लग रहा है कि अधिकारी को बाहर बुलाया गया और फिर आरोप लगाया गया कि अधिकारी ज्ञापन को जल्दबाजी में ले रहा था।त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि उप मण्डलाधिकारी का पद जिम्मेदार और अतिव्यस्तम होता है ऐसे में हो सकता है कि अधिकारी व्यस्त हो या उसे कहीं जाना पड़ गया होगा।त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के नेता अपनी सरकार के समय जनमंच के माध्यम से अधिकारियों को जनता के सामने बेईज्ज़त और प्रताड़ित करते थे उसके बाद भाजपा नेताओं को अधिकारियों को धमकाने की आदत पड़ गई है जो कि निंदनीय ही नहीं अपितु दुर्भाग्यपूर्ण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *