
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान पूर्व में एयर स्ट्राइक को न भूले।पहलगाम में जिन आतंकियों ने इस नरसंहार को अंजाम दिया वे चैन की नींद नहीं सो पाएंगे। उनका साथ देने वालों को भी हिंदुस्तान नहीं बख्शेगा। बीते कल कुल्लू में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ढालपुर चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कार्रवाई की थी और अब दोबारा आतंकवाद के आका देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।इस मौके पर भाजपा प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला मानवता पर प्रहार है,जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।उन्होंने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी और आतंक के खिलाफ एकजुटता का संकल्प भी दिलाया।टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन कारोबार में भारी उछाल आया था।इस दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी हमले ने जम्मू-कश्मीर की आत्मा को हिलाकर रख दिया है।उन्होंने कहा कि घाटी शांति,विकास और समृद्धि के पथ पर बढ़ चुकी है।देश की आंतरिक सुरक्षा और भी मजबूत हुई है। इसी कारण आतंकी और आतंकियों के आका बौखलाए हुए हैं।अभी हमें एकजुट होना चाहिए।हमें पीड़ित परिजनों के साथ खड़े होना चाहिए।इस विषय पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं,वे जाने-अनजाने आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं।
