
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महा महोत्सव 10 अप्रैल दिन वीरवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,कसुम्पटी,शिमला में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया जाएगा,समारोह के आयोजक कुल भूषण जैन ने बताया कि इस दिन प्रातः साढ़े पांच बजे मन्दिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से भगवान महावीर का अहिंसा व जिओ और जीने दो का संदेश जन मानस को दिया जाएगा,इसी दिन मन्दिर में 11 से 12 बजे तक जैन समाज द्वारा महामन्त्र नवकार का अखण्ड जाप किया जाएगा,इसके साथ ही दिन भर पूनम जैन मण्डली द्वारा भगवान महावीर के भजनों का गुणगान किया जाएगा,दोपहर साढ़े 12 बजे से सायं तक जैन मोबाइल,कसुम्पटी की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा,जिसमे पारस जैन और चेतन जैन का विशेष योगदान रहेगा,भगवान महावीर की आरती शाम को 6 बजे होगी,उन्होंने सम्पूर्ण जैन समाज शिमला,मन्दिर के समस्त पदाधिकारियों तथा सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़चढ कर भाग लेने का अनुरोध किया है।
