शिमला जिला के ठियोग के सैंज में एक मेकेनिक ने जेसीबी आपरेटर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दर है।मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र निक्का राम (35) निवासी नलोट सुंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है।बताया जा रहा है कि रवि की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी।रवि की अपनी जेसीबी मशीन थी।डीएसपी ठियोग सिदार्थ शर्मा ने बताया कि दो युवकों की आपसी झड़प में एक व्यक्ति की जान चली गई। आरोपी की पहचान अनिल पुत्र बाली राम गांव रोड़ी दाड़लाघाट सोलन के रूप में हुई है।जब यह घटना घटी तो आसपास के किसी पड़ोसी को इसकी भनक भी नहीं लगी। पड़ोसी ढाबा मालिक कुलदीप ने बताया कि रवि अकसर अनिल मेकेनिक की दुकान में आता रहता था।गत शाम को किसी बात पर हुई झड़प का किसी को कोई शोर नहीं सुनाई दिया,लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद अनिल फोन पर जोर-जोर से बोल रहा था की उसने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार दिया है।इसके बाद ढाबा मालिक कुलदीप ने वहां जाकर देखा तो फर्श पर खून बह रहा है और रवि वहां गिरा हुआ है।इसी बीच आसपास के लोग भी वहां आ गए।घटना को अंजाम देने वाले अनिल व अन्य लोगों ने रवि को गाड़ी में सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया,जहां डाक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार,आरोपी अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखी लोहे की रॉड से रवि पर हमला कर उसकी हत्या की है।थाना ठियोग के प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *