तालाब के सौंदर्यीकरण और मोक्षधाम विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण।

ऊना:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद ग्राम पंचायत में लगभग 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया।इस महत्वाकांक्षी परियोजना के प्रथम चरण के तहत 35 लाख रुपये की प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है।यह भवन से गांव के लोगों के लिए पंचायत स्तरीय बैठकों,प्रशासनिक गतिविधियों तथा सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सुव्यवस्थित एवं आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों को सशक्त बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास,स्थानीय अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण और पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ठोस कदम उठा रही है।पंचायतों में आधारभूत संरचना की मजबूती की दिशा में काम किया जा रहा है।श्री अग्निहोत्री ने कहा गांव हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत आत्मनिर्भर हो और हर गांव विकास की मिसाल बने।शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत में स्थित प्राचीन तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

इस कार्य पर लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से उनके पुनरुद्धार के कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं।इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री ने 75 लाख रुपये से किए जा रहे मोक्षधाम विस्तार कार्य का भी जायजा लिया।उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार स्थलों की आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण मानवीय गरिमा से जुड़ा विषय है,जिस पर सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।इस अवसर पर गोंदपुर जयचंद पंचायत के प्रधान अनुप अग्निहोत्री,दुलैहड़ पंचायत के प्रधान नंद किशोर,नंगल खुर्द पंचायत के प्रधान परवीन कुमार,जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी,पंचायत सदस्य बीना देवी,सत्या देवी एवं अशोक कुमार,एसडीएम विशाल शर्मा,जलशक्ति विभाग के एसडीओ देशराज पाठक,ग्रामीण विकास विभाग के एसडीओ मंजीत सिंह,राजकुमार अग्निहोत्री,सुनील,मुकेश,रीना,हरभजन तथा पूर्व प्रधान कुंगड़त श्याम जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *