
खरड़ कोर्ट कांपलैक्स के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला कर दिया।इस दौरान,हमलावर बस के शीशे तोड़कर मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी देते हुए हमीरपुर डिपो से संबंधित बस के ड्राइवर और कंडक्टर रवि कुमार और लवली कुमार ने बताया कि वे शाम करीब 6 बजे चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए रवाना हुए थे।जैसे ही खरड़ पहुंच तो एक ऑल्टो कार जिसके नंबर प्लेट पर टेप लगी थी और पहले से ही वहां खड़ी थी।कार में दो व्यक्ति मौजूद थे,जिनमें से एक ने अपना मुंह ढका हुआ था इसी दौरान,कार से बाहर निकले व्यक्ति ने सामने से बस को रुकवाया और शीशे तोड़ने शुरू कर दिए।कुछ ही मिनटों में आरोपी बस के फ्रंट शीशे तोड़कर मौके से फरार हो गए।गनीमत रही कि इस घटना के दौरान किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी।ड्राइवर ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।उल्लेखनीय है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में सिख श्रद्धालुओं,जरनैल सिंह भिंडरांवाले और खालिस्तानी पोस्टरों व झंडों को लेकर हुए विवाद के विरोधस्वरूप पंजाब में भी काफी प्रतिक्रिया देखी गई थी।इस घटना को उस विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।जैसे ही यह खबर खरड़ पुलिस तक पहुंची,डीएसपी खरड़ सिटी-1 करण सिंह संधू समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी गई।अधिकारी ने बताया कि हाईवे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
