
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करते हुए दूध के खरीद मूल्य में 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।सीएम ने पशुपालकों से गाय के दूध के खरीद मूल्य को 45 से बढ़ाकर 51 रुपये और भैंस के दूध के मूल्य को 55 से बढ़ाकर 61 रुपये प्रतिलीटर करने की घोषणा की।भैंस और गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी की है।

पशुपालकों को 2 रुपये की परिवहन सब्सिडी भी मिलेगी।इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए करने की घोषणा की।वहीं,प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए करने का ऐलान किया।

