
हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक व तेलंगाना की जनता को ठगने के बाद कांग्रेस अब झारखंड को ठगने का षड्यंत्र रच रही है।ये आरोप हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए लगाए।बिंदल ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो का गठबंधन झूठ और झूठी गारंटियों पर आधारित है।यह गठबंधन स्वार्थ व परिवारवाद का गठबंधन है।यह गठबंधन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला और घुसपैठियों को संरक्षण देने वाला गठबंधन है।बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पांच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा कांग्रेस ने किया था। दो साल में एक भी नौकरियां नहीं दी,28 लाख बहनों को 18 हजार रुपए का वादा भी हवा हवाई साबित हुआ,फ्री बिजली व फ्री पानी का भी वादा पूरा नहीं किया,आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश कंगाल हो गया है।झारखंड में योजनापूर्वक घुसपैठ,झारखंड की मूल प्रकृति को नष्ट करने का षड्यंत्र झामुमो-कांग्रेस कर रहा है।
