राकेश सिंघा ने किया सम्मेलन का उदघाटन,13 सदस्यीय चुनी गई नई कमेटी।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) लोकल कमेटी कुसुम्पटी का पांचवा सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में कॉमरेड जयशिव ठाकुर को सर्वसमिति से लोकल कमेटी सचिव चुना गया साथ ही 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया।नव निर्वाचित सचिव जयशिव ठाकुर ने बताया कि सीपीआईएम लोकल कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ।इस सम्मेलन का उदघाटन सीपीआईएम नेता व ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने किया।इस दौरान उन्होंने देश दुनिया व प्रदेश की वर्तमान,राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तारपूर्वक बात रखी,सिंघा ने कहा कि दुनिया मे पूंजीवाद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है,इसका पतन तय है परन्तु वर्तमान समय मे वो अपना अस्तित्व बचाने के लिए छटपटा रहा है और ऐसे में जनवादी ताकतों पर हमले तेज कर रहा है,लेकिन जनवादी ताकतों को मजबूती से इसका सामना करना होगा उसके लिए संगठन मजबूत करने होंगे,पूर्व विधायक ने उदघाटन भाषण में सम्मेलन में पहुंचे प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नही है।हिमाचल प्रदेश में हालिया घटनाक्रम इसी से जुड़ा हुआ जीता जागता उदाहरण है,बड़ी चालाकी से दो गुटों की लड़ाई को सांप्रदायिक रंग दे दिया गया भाजपा आरएसएस ने मुद्दे को हाइजैक कर लिया और प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश की।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए पार्टी को मजबूत करना होगा और लोगो को साम्प्रदायिकता के खिलाफ,किसानों,बागवानों,छात्रों,नोजवानों व महिलाओं के मुद्दों पर संगठित करना होगा।सिंघा के उदघाटन भाषण के बाद लोकल कमेटी के पूर्व सचिव सत्यवान पुंडीर ने बीते तीन वर्षों में क्षेत्र में पार्टी के कार्यों की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट सम्मेलन में प्रस्तुत की,जिस पर सम्मेलन में चर्चा हुई और सभी ब्रांच इकाइयों से आए प्रतिनिधियों ने इस चर्चा में भाग लिया।ठाकुर ने कहा कि इस सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमे युवाओ में बढ़ते नशे के खिलाफ,महिलाओं के साथ बढ़ते उत्पीड़न,दलितों पर बढ़ते अत्याचार व किसानों बागवानों के मुद्दों को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने आदि पर प्रस्ताव पारित करके भविष्य में इन मुद्दों पर लोगो को संगठित करने की योजना तैयार की गई।जयशिव ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन में 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।जो आगामी तीन वर्षों तक कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेगी व क्षेत्र में सीपीआई एम के आंदोलन को मजबूत करेगी।

कमेटी में जयशिव ठाकुर को सचिव,उनके साथ प्रताप ठाकुर,गोविन्द चतरंटा,सत्यवान,कपिल शर्मा सीमा चौहान,डॉ रीना सिंह तंवर,जोगिंदर शर्मा,सुरेश शर्मा,दलीप ठाकुर सहित कुल 13 लोगो को चुना गया।इस सम्मेलन में पूरे विधानसभा क्षेत्र से 50 के करीब प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।सम्मेलन का समापन सीपीआईएम जिला सचिव व शिमला नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान ने किया। सम्मेलन के समापन पर उन्होंने नव निर्वाचित कमेटी को बधाई व शुभकामनाएं दी और आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत करने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *