
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पधर में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है।यहां धमच्याण में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि हादसे के समय ये सभी कार सवार शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान इनकी कार हादसे का शिकार हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है,साथ ही हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
