
शिमला नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम,पोस्ट बेसिक,बी.एससी.नर्सिंग छात्राओं का ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया,यह भर्ती अभियान कुशल बीएससी,पोस्ट बेसिक और जीएनएम और एम.एससी. नर्सिंग छात्राओं के लिए आर्टिमिस अस्पताल गुड़गांव द्वारा आयोजित किया गया,शिमला नर्सिंग कॉलेज न केवल शिमला शहर बल्कि प्रदेश और देश के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अग्रणी स्थान और पहचान रखता है।

प्रिंसिपल डॉ.कृष्णा चौहान,डॉ.पल्लवी पठानिया प्लेसमेंट ऑफिसर और प्लेसमेंट सेल के अन्य सदस्यों ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव के दौरान कुल 35 नर्सों का चयन किया गया।वर्तमान में महाविद्यालय में रोजगारोन्मुख बी.एससी.एम.एससी,पोस्ट बेसिक और जीएनएम पाठ्यक्रम,सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

छात्रों के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रोफेसर का मार्गदर्शन,उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा उपलब्ध है,यही मुख्य कारण है कि यहां की छात्रा देश और विदेश के शीर्ष स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर नौकरियां पाने में सक्षम हैं।

शिमला नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन रमेश चंद सूद,प्रबंधक निदेशक मोहित सूद,सचिव डॉ.किम्मी सूद और सभी ट्रस्टी ने खुशी व्यक्त की और नर्सिंग छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

