
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के बाद कांग्रेस पार्टी हरियाणा के लोगों को भी झूठी गारंटियों से ठगना चाहती है।हालांकि हरियाणा के लोग हिमाचल प्रदेश के हालात को देख झूठी गारंटियों से चौकन्ने हो गए हैं और कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। जयराम ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के लोगों को कांग्रेस सरकार हर दिन महंगाई का नया तोहफा दे रही है। डीजल को महंगा करने के बाद सरकार ने बिजली,पानी और सीमेंट को महंगा कर दिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण ही हिमाचल के नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची से दूर रखा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल को 1.10 लाख प्रधानमंत्री आवास पिछले एक वर्ष में दिए हैं,लेकिन राज्य सरकार इसमें भी अवसर देख रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने सीमेंट के दाम में 120 रुपए प्रति बैग की वृद्धि की।इसके अलावा निजी अस्पतालों में मिलने वाली हिमकेयर की सुविधा को छीना,उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चुनाव के बाद सरकार की तानाशाही और नाकामी का खामियाजा भुगत रही है।
